सोमवार को रोसड़ा स्थित प्रसिद्ध बड़ी मैया मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। विधि विधान के साथ पूजार्चना कर बड़ी मैया का पट खोला गया। पट खोलते ही मंदिर परिसर जय मां दुर्गा के गगन भेजी तारों से कौन झूठा और भक्तों की भीड़ माता के दर्शन को उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार मंदिर परिसर और मुख्य सड़क तक फैलीरही। समय करीब 3:00 बजे दी गई