संयुक्त संघर्ष मंच, जिला सिंगरौली के बैनर तले चल रही “संघर्ष पदयात्रा” का पहला चरण 24 अगस्त 2025 को पूर्ण रूप से संपन्न हुआ था दुधीचुआ रेलवे पुल से माजन मोड़ तक निकाली गई इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, अभिभावक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए। वहीं सोमवार को सुबह से दूसरे चरण की पदयात्रा मदन मोड़ से चलकर विंध्यनगर में दोपहर समाप्त हुई।