कौशांबी के कड़ा के गंगा घाट पर सोमवार को भारी भीड़ देखी गई है।यह भीड़ आम दिनों के तरीके गंगा स्नान करने वालों की न होकर बल्कि पितृपक्ष में अपने स्वर्गवासियों और पूर्वजों की स्मृति और उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना करने वाले लोग थे।सोमवार को गंगा घाट पर विधिवत तरीके से लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दिया है।पुरोहित अशोक ने लोगों को यहां पर पूजा करवाई है।