पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव में सोमवार को एक दुखद घटना घटी। गांव निवासी राम रतन सिंह यादव (पुत्र लाला यादव) शाम को भैंस चराने ससुर खदेरी नदी के किनारे गए थे। भैंस चरती दिखी, लेकिन राम रतन का कोई अता-पता नहीं था।कई घंटों की तलाश के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे राम रतन का शव नदी में उतराता हुआ मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया!