शामगढ़ में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष काला की लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया। मिलनसार परिवार होने के कारण शव यात्रा में शोकाकुल लोगों जन सैलाब देखने को मिला। शव को भाजपा के ध्वज में लपेटकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही परिजनों द्वारा भारत विकास परिषद के माध्यम से उनके नेत्रों का दान किया। अंतिम यात्रा में विधायक पूर्व विधायक सहित कई लोग पहुंचे।