जल संचयन एवं संरक्षण की दिशा में मोर गाँव मोर पानी महा अभियान के तहत सभी जनपद पंचायतों में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में जल संरक्षण एवं संचयन के प्रति जागरूकता लाना तथा गाँव में पानी की महत्ता और बचत का तरीके को बताना है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना न करना पड़े।