ठाकुरगंज के कनकपुर पंचायत भवन में शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे से राजस्व माह अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत के लोग बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे। उन्होंने अपने जमीन संबंधी दस्तावेज जमा किए।शिविर में मौजूद कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकार से जोड़ना है। जमीन से जुड़ी समस्याओं का निदान होगा.