पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है. वहीं पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के रिहायशी इलाके में 13 हाथियों का दल घुस गया है. ये हाथी सीतापुर से कापू होते हुए पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बहनाटांगर, किलकिला, जोराडोल, कुनकुरी गांव में विचरण करते हुए रैरुमा परिक्षेत्र में प्रवेश किया है. इस दौरान हाथियो के दल ने किसानों के फसलों को रौंदा डाला ।