कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर पर शराब पीकर रोडबेज बस चला रहे चालक व परिचालक से बस में बैठी सवारियों की झड़प हो गई। रोडबेज बस में बैठी सवारियां चालक परिचालक को नशे में देख बस से उतर गईं और दूसरे वाहनों से चले गईं। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस बस के चालक व परिचालक को कोतवाली लेकर पहुंच गई। पुलिस ने चालक व परिचालक का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।