इंदौर से काम करने आगर आए एक 24 वर्षीय युवक ने शनिवार रात करीब 8 बजे शराब के नाश ने जहर खा लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक विजय पिता खुशहाल सिंह निवासी पाटनीपुरा इंदौर आगर में बीते कुछ दिनों से फर्नीचर का काम करने आया था, किसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया, युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रैफर किया गया है।