डिंडौरी जिले के किसलपुरी में लगातार बारिश के चलते खरमेर नदी उफान पर है जिसके चलते मंडला डिंडौरी हाइवे मार्ग बंद हो गया और आवागमन बाधित हो गया जिसका वीडियो रविवार सुबह 8:00 वायरल हो रहा है। दरअसल लगातार बारिश का दौर जारी जिसके कारण खरमेर नदी उफान पर है और आवागमन बाधित होने से आमजन परेशान है।