मंगलवार की संध्या 4,23 पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला से एक शराब कारोबारी को 18 लीटर देसी महुआ शराब एवं लखीसराय स्टेशन से एक शराब कारोबारी 16 लीटर 500 मिलीलीटर विदेशी शराब तथा अमहरा थाना क्षेत्र से 10 लीटर देसी महुआ शराब एवं बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ से चार शराबी को गिरफ्तार किया गया।