शिवपुरी-जिले की रन्नौद तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश से हालत बिगड़ने नजर आ रहे हैं।नगर की निचली हरिजन बस्तियों में पानी भरने से ग्रामीणों का खाने पीने का सामान खराब हो गया है।और काफी दिक्कत हो रही है।जहां दूसरी ओर रन्नौद- पिछोर मार्ग की नदी के ऊफान पर आने से घंटों तक जाम के हालात बने रहे।स्कूल एवं कॉलेज की बसें आपातकाल में रोकनी पड़ी।