छत्तीसगढ़ के मरवाही सीमा से अनूपपुर जिले पहुँचा एक नर हाथी आक्रामक रूप में घूम रहा है। जैतहरी के लहरपुर गाँव में 45 वर्षीय हेमराज सिंह को सूंड से पटककर घायल कर दिया, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। हाथी लगातार गाँव-गाँव घूमकर फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है। वन विभाग गश्त कर रहा है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।