बहरोड़ में पूर्व विधायक बलजीत यादव ने शुक्रवार को शाम पाँच बजे अपने निजी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण किसानों की फसल में भारी नुकसान हुआ है। लेकिन राजस्थान सरकार ने अभी तक फसलों में हुए नुकसान की स्थिति का जायजा नहीं लिया। उन्होंने किसानों के फसलों में हुई नुकसान से मुआवजे की मांग रखी है।