सूरतगंज में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। जब छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों – मौसंडी गांव के रहने वाले इस्लामुद्दीन और शाहरुख को पकड़ लिया।