शासकीय बालक उमावि संकुल के अंर्तगत आने वाले शासकीय मावि अजीमाबाद पारदी की छात्रा पायल पिता लालसिंह ने ओलम्पीयाड परीक्षा में गणित विषय में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। जनशिक्षक नरेंंद्रसिंह रघुवंशी, वैदेश्य चंदेल ने पुष्पमाला पहनाकर छात्रा का स्वागत किया। इस दौरान शिक्षकगण मौजूद रहे।