भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला ने वोट चोरी के मामले में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। चूरू के नया बास में सोमवार शाम पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही वोट चोरी से भरा पड़ा है। आजादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल और जवाहरलाल नेहरू को मिले वोट सबको मालूम हैं, लेकिन वोट चोरी करके प्रधानमंत्री कौन बना, यह भी देश जानता है।