चित्रकूट के नादी मुख्य सड़क के गांव बकटा बुजुर्ग ग्राम पंचायत की हरिजन बस्ती के एक दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं और पुरुषों ने, DM चित्रकूट को प्रार्थना पत्र शनिवार सुबह 11बजे सौपते हुए बताया की, गांव में आज तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है ,चोरों की सूचना पर ग्रामीण रातभर जागते हैं, जबकि इस संबंध में जिम्मेदारों को कई बार प्रार्थना पत्र सौपा गया है।