दलित महिलाओं से अमानवीय घटनाओं को लेकर खुरई में भीम आर्मी के युवकों ने मंगलवार शाम 4 बजे राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन sdm को सौंपा,ज्ञापन में उल्लेख है कि टीकमगढ़ के कुंडेश्वर के नवोदय विद्यालय में छात्रा ने फांसी लगा ली,हरियाणा में एक शिक्षिका पर तेजाब डालकर गला काटकर हत्या के बाद उसकी आँखे निकाल लीं गईं,दोनों मामलों की जाँच कर कठोर कार्यवाही जाये