मनातू का सुदूरवर्ती केदल गांव मुठभेड़ के बाद एक बार फिर से चर्चा में है। केदल गांव मनातू प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर है। यह टीएसपीसी कमांडर एवं 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू का गांव है। इसे शशिकांत का गढ भी माना जाता है। जिस इलाके में शशिकांत का घर है,वह अतिनक्सल प्रभावित माना जाता है। पूरा इलाका अफीम की खेती और टीएसपीसी की गतिविधि के लिए चर्चित है।