राजाखेड़ा विधानसभा में भ्रष्टाचार और मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों का प्रदर्शन, प्रशासन से जांच और समाधान की मांग,उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन धौलपुर जिले की राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय निवासी नागवेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोगों ने कई विभागों में व्याप्त अनियमितताओं का मुद्दा उठाया।