बुधवार डेढ़ बजे मिली जानकारी के अनुसार थराली के चैपड़ो क्षेत्र में आपदा के बीच एक बुजुर्ग महिला करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। रास्ते मलबे से बंद थे, एंबुलेंस गाँव तक नहीं पहुँच पाई लेकिन फायर सर्विस और एसडीआरएफ के जवानों ने हिम्मत और इंसानियत की मिसाल पेश कर स्ट्रेचर उठाकर दुर्गम रास्तों से गुजरते हुए महिला को सुरक्षित एंबुलेंस तक पहुँचाया।