बाराबंकी में पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास 29 अगस्त को बाराबंकी के रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में पुलिस बल ने दंगा/बल्वा नियंत्रण का प्रशिक्षण लिया। पुलिस को अश्रु गैस, पैलट गन, रबर बुलेट गन जैसे उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।