गुना में एबी रोड पर कुसमोदा इलाके में प्राइवेट लोगों ने रेत का ट्रैक्टर रोक लिए। गुना के रेत कारोबारी और रेत ठेकेदार कंपनी के प्राइवेट लोगों में बीते रोज हुई बहसबाजी के वीडियो 20 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। रेट कारोबारी ने विरोध किया तो ठेकेदार के लोग भाग गए। बोले, अधिकारियों को लेकर आएंगे। खनिज विभाग अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है।