धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश के बाद बुधवार दोपहर को आखिरकार थोड़ी देर के लिए बारिश थम गई, मौसम साफ होते ही धर्मशाला से दिखने वाला नजारा देखते ही बन रहा था, चारों ओर फैले पहाड़ बादलों से घिरे हुए थे, वहीं दूसरी ओर धर्मशाला से दूर चमकता हुआ पौंग डैम का बढ़ता जल स्तर स्पष्ट दिखाई दे रहा था, बारिश के थमने के बाद पहाड़ों पर छाए बादल ।