एक युवक को उसकी मौसी की ननद की बेटी अर्थात भांजी से प्रेम हो गया जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए रविवार को जहानाबाद में अपने कमरे पर बुलाया पर रात्रि हो जाने पर प्रेमिका प्रेमी के साथ ही रुक गई। जिसे खोजते हुए परिजन सोमवार को प्रेमी के साथ उक्त युवती को पकड़ लिया और नगर थाने की पुलिस के हवाले दोनों प्रेमी जोड़े को कर दिया।