देहरादून जू में जल्द ही सफेद बाघ आने वाला है। जू बोर्ड की बैठक में दो महीने के भीतर सफेद बाघ को लाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए ओडिशा के नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क से समझौता किया जा रहा है। जू में मल्टीलेवल पार्किंग और नई टिकटिंग प्रणाली भी शुरू की जाएगी। सफेद बाघ के आने से पर्यटकों का रोमांच और बढ़ेगा।