हरिद्वार ज्वालापुर में रात 3:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 तक बिजली कटौती से व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। व्यापारियों ने शनिवार दोपहर 3:00 बजे ऊर्जा निगम के खिलाफ ज्वालापुर में विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनके क्षेत्र में 12 घंटे से बिजली की कटौती की गई है। जबकि वह विभाग को सपोर्ट करते हैं।