रेवाड़ी में मंगलवार को दिल्ली-जयपुर एनएच-48 पर जाम खुलवाते समय होमगार्ड से मारपीट का मामला सामने आया। बिलासपुर थाना क्षेत्र के सिधरावली कट पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड नवीन ने रॉन्ग साइड से आ रही कार रोकी तो उसमें सवार युवकों ने गाड़ी से उतरकर हमला कर दिया। घायल होमगार्ड को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बारिश के कारण हाईवे पर भारी जाम लगा था।