जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे घंटाघर तिराहे पर एक घोड़ा आकषर्कता केंद्र बना दरअसल जश्ने ईद मिलादुनबी के जुलूस में उक्त घोड़े को लाया गया था घोड़े ने घोड़े मास्टर के इशारे पर जमकर नृत्य किया इस दौरान सविनय उसे दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया