जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इंजरम में स्थित सीआरपीएफ 219 बटालियन कैंप में सोमवार की रात दौरान एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, घटना में जवान की मौके पर ही मौत हुई, बताया गया जवान नीलेश कुमार गर्ग मध्यप्रदेश का निवासी रहा, घटना स्थल से 6पेज का सुसाईड नोट बरामद हुआ, फिलहाल मामले की जांच जारी।