शनिवार को शाम 7:00 बजे जीरन पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र के नीमच महू रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से समरथ पिता राम प्रहलाद बागरी निवासी ग्राम नापाखेड़ा की मौत हो गई। वे बाइक से अरनिया बोराना से नापाखेड़ा लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। 108 एंबुलेंस द्वारा शव को जिला चिकित्सालय ल