चूरू की इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री से भरी पिकअप को शुक्रवार को पुलिस लाइन के पास से रवाना किया गया। एडीएम अर्पिता सोनी ने हरी झंडी दिखाकर पिकअप को रवाना किया। एडीएम ने बताया कि पीड़ित मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने अपील की कि सभी समाजसेवी व संगठन ऐसे पुनीत कार्यों में आगे आएं।