मुरैना के सेहराना गांव में घर की पानी की मोटर चालू करते समय वृद्धा को जोरदार करंट लग गया।चीख सुनते ही परिजन दौड़े और उन्हें बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा,लेकिन परिजनों की इच्छा पर पंचनामा तैयार कर शव सुपुर्द कर दिया।इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।