बता दें कि कबीरधाम जिले में तेज रफ़्तार का कहर दिखा है। अज्ञात वाहन ने 12 से 15 मवेशीयों को कुचला है जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश बनी हुई है जिससे एक घंटे तक नेशनल हाइवे बाधित रहा रायपुर - जबलपुर नेशनल हाइवे के दुल्लापुर के पास का हादसा है।