ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बड़ा पुरवा खरौली निवासी सेवानिवृत्त सैनिक अमर सिंह शनिवार की दोपहर, कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे, जहां उन्होंने बयान देते हुए, तहसील प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि, जमीनी विवाद की समस्या को लेकर वो पिछले दो सालों से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।उन्होंने रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया है।