सिंगोली तहसीलदार बी के मकवाना ने सोमवार शाम कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अवैध गिट्टी परिवहन के आरोप में एक डंपर को जब्त किया है।बइस बाबत तहसीलदार बाल कृष्ण मकवाना ने बताया कि ये कार्रवाई कलेक्टर महोदय के निर्देश पर हुई, है जो सतत जारी रहेगी।