जंक्शन में अबोहर बाइपास मार्ग स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के पास एसटीपी के निकट बने वाटर डैम का बंधा अचानक मंगलवार अलसुबह को टूट गया। देखते ही देखते गंदा पानी अबोहर बाइपास को पार करता हुआ तेजी से सिविल लाइंस में पहुंच गया। हालात इतने गंभीर हो गए कि कुछ ही देर में एडीएम के सरकारी आवास तक पानी पहुंच गया।