पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे जिसे पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया।