थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने गढसरनाई गांव में बाइक सवार पिता पुत्र का रास्ता रोककर मारपीट करने मामले में शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गढसरनाई गांव निवासी करवपाल, विकास, आजाद व सुरेंद्र के रूप में हुई है। थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि पूछताछ में चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया 8 अगस्त की रात वह चारों व