मुंगावली में दांगी क्षत्रिय समाज ने जैसीनगर का नाम बदलकर "जय शिवनगर" करने की मुख्यमंत्री की घोषणा का कड़ा विरोध जताया है। समाज के लोगों ने सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे तहसील पहुँचकर तहसीलदार सोनम शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जैसीनगर का ऐतिहासिक संबंध 16वीं-17वीं शताब्दी के राजा जयसिंह दांगी से है।