दत्तनगर व इसके आसपास तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल है। इस बारे वन विभाग रामपुर मंडल द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि लोग सावधानी बरतें,लोग अपने बच्चों को अकेला ना छोड़े।वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है। वन मंडल रामपुर द्वारा आज गुरुवार करीब 10 बजे चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि यदि किसी को तेंदुआ दिखे तो 9459800007 पर कॉल करें।