क़ासिम बाजार बाजार रोड स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के समक्ष कंपोजिट शराब की दुकान खोले जाने को लेकर चार दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन रविवार की दोपहर एक बजे आमरण अनशन में तब्दील हो गया। भाजपा नेता अरुण सिंह बंटू ने बताया कि शासन के नियमावली के विरुद्ध मंदिर व विद्यालय के पास शराब की दुकान खोला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।