मैच मे 70वीं वाहिनी व तृतीय वाहिनी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला, वहीं 70वीं वाहिनी ने शानदार खेल दिखाते हुए तृतीय वाहिनी को 4–2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इससे पूर्व 62वीं वाहिनी, 59वीं वाहिनी व 42वीं वाहिनी पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं। अब सेमीफाइनल में 70वीं वाहिनी,62वीं वाहिनी से तथा 42वीं वाहिनी,59वीं वाहिनी से भिड़ेगी।