सोनीपत शहर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस के ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से रेप किया। छात्रा को वह रोजाना स्कूल लाता और ले जाता था। एक दिन उसने सभी बच्चों को उतारने के बाद छात्रा को बस में ही रोक लिया और अपनी हवस का शिकार बनाया। डर में छात्रा कई दिन तक यह बात छुपाए रही। आरोप है कि ड्राइवर ने दोबारा फिर डरा धमका कर उसका रेप किया।