तावडू बस स्टैन्ड जिला नूह के पास से अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करते एक नशा तस्कर को हरियाणा एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट ने धरा, मुकदमा दर्ज। 6.17 ग्राम अवैध नशीले पदार्थ हेरोइन सहित काबू। थाना तावडू में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज। हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार कर रही हैं।