सिंगरौली जिले के माडा थाना इलाके के सुलियरी गांव में गैस के लिकेज से एक मकान में आग लगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूलियरी गांव निवासी एक व्यक्ति के मकान में गैस लिकेज से अचानक आग लग गई घर में मौजूद अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाए आग ने विकराल रूप ले लिया और खाना बनाने वाले कमरे के साथ-साथ अन्य कमरों में भी आग लग गई वह