सोमवार की शाम करीब 4 बजे गांव डेरा भगीरथ निवासी विवाहिता शालू ने झिंझाना थाने पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी गांव रंगाना निवासी छोटू पुत्र सुभाष से हुई थी। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में बाइक व नकदी की मांग को लेकर ससुराल में उत्पीड़न के चलते पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उसे मारपीट कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।