तरीचर खुर्द में आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1 बजे आँगन बाड़ी कार्यकर्ता प्रभा देवी सेंगर आगन बाड़ी जाते समय सड़क पर गिरकर घायल हो गई जिससे उनके पैर में चोट आ गई, स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस 108 को सूचना दी गई जिस पर एंबुलेंस 108 के पायलेट पुष्पेंद्र अहिरवार औेर EMT संजीव कार पेंटर की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लाया गया ।